बिजली कर्मचारियों ने फिर भरी हुंकार
मीटिंग का आयोजन कर कई प्रताव पर लिया कड़ा फैसला
मुजफ्फर नगर ।आज विधुत कार्यालय सहायक सन्ध उत्तर प्रदेश के बैनर तले मुजफ्फर नगर में कर्मचारियों की एक मीटिंग का आयोजन किया गया इस मीटिंग कई मांगो पर विचार कर आगे की रणनीति बनाई गई जिसमें सरकार के सामने रखी जाने वाली मुख्य मांगो में
*पुरानी पेंशन बहाली लागू हो
* विधुत का निजीकरण न किया जाए
*ग्रेट पे 42 किया जाए
*कर्मचारियों की जीवन भर की कमाई डूबी है उस पर सरकार वेरिफिकेशन जारी करे
*कर्मचारियों का जमा योजना का सारा पैसा दिया जाए
मांगे न माने जाने पर 8 जनवरी को कर्मचारी फिर से एक दिन की संकेतिक हड़ताल करेंगे एवं अगर उसके बाद भी उनकी मांगों पर ध्यान नहीं दिया गया तो फिर सभी कर्मचारी पूर्ण रूप से हड़ताल पर चले जाएंगे जो मांगे न माने जाने तक जारी रहेगी
आज इस मीटिंग में विधुत कार्यालय सन्ध के सक्रीय कार्यकर्ता भारत को सन्ध का मुजफ्फर नगर जिला सचिव भी नयुक्त किया गया जिसका सभी उपस्थित कर्मचारियों ने गर्मजोशी से स्वागत किया