एसएसपी अभिषेक यादव के नेतृत्व में बुढ़ाना थानाप्रभारी के पी सिंह व एस आई राकेश शर्मा के द्वारा शानदार जलवा
मुज़फ्फरनगर एसएसपी अभिषेक यादव के नेतृत्व में मुजफ्फरनगर पुलिस के जलवे अलग ही निखर रहें है तो वही बुढ़ाना थानाप्रभारी के पी सिंह व एस आई राकेश शर्मा के द्वारा शानदार पुलिसिंग का अलग ही जलवा दिख रहा है लगातार अपराधियों के लिए अपनी तेजतर्रार कार्यशैली का नमूना दिख अपराधियों को उनके अंजाम तक पहुंचा रहे है इसकी बेहतरीन कार्यशैली जन जन को राहत पहुंचा रही है*
आज इसी क्रम में
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेश अनुसार वांछित/वारंटी अभियुक्त गण की गिरफ्तारी हेतु चलाए गए अभियान के अंतर्गत थाना बुढ़ाना पुलिस का एक और गुड वर्क
2 भैंस चोर गिरफ्तार
श्रीमान क्षेत्राधिकारी बुढ़ाना के कुशल पर्यवेक्षण में एवं प्रभारी निरीक्षक बुढ़ाना श्री कुशल पाल सिंह के निर्देशन में थाना बुढ़ाना की पुलिस टीम द्वारा भैंस चोर गिरोह के दो सदस्यों 1.सरफ़राज़ उर्फ बॉलर 2. साबान पुत्रगण इरफान निवासी गण मोहल्ला कस्सयावान कस्बा व थाना बुढ़ाना जनपद मुजफ्फरनगर को एक कटड़ा जिंदा व दो तमंचे, दो जिंदा कारतूस व दो खोखा कारतूस 315 बोर सहित पुलिस मुठभेड़ के दौरान जोला नहर पटरी थाना बुढ़ाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया जिनके द्वारा पशु चोरी करने की कई घटनाओं का इकबाल किया गया। अभियुक्त गण का अपराधिक इतिहास निम्नलिखित है-
1. 494/19 u/s 380 ipc
2. 497/19 u/s 380,307,411 ipc
3. 498/19 u/s 380 ipc
4. 509/19 u/s 380,411 ipc
5. 530/19 u/s 380,411 ipc
6. 531/19 u/s 147,148,149,307 ipc
7. 534/19 u/s 3/11 पशु क्रूरता अधिनियम
8. 541/19 u/s 307 ipc
9. 542/19 u/s 3/25 A.Act
10. 542/19 u/s 3/25 A.Act
**गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम**
1.उप0नि0 श्री राकेश कुमार शर्मा 2.उप0नि0 श्री जय वीर सिंह 3. कां0 88 सतीश कुमार 4.कां0 1074 विपिन राणा 5. का0 1596 नितिन कुमार 6. का0 77 कुलवंत 7. का0 515 सोनू कुमार