दो गुटों में चले लात घुसे











कॉलेज में दो गुटो में चले लात 





 

मुजफ्फरनगर। थाना नईमंडी क्षेत्र में स्थित एक शिक्षण संस्थान में छात्रों के दो गुटों में जबरदस्त मारपीट का वीडियो वायरल होने से हड़कम्प मच गया है। बताया जा रहा है कि बीते दिवस नईमंडी कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत परिक्रमा मार्ग पर स्थित एक चर्चित कालेज में एक लड़की को लेकर छात्रों क दो गुटों में जमकर मारपीट हुई। कालेज के गेट के अंदर ही पहले से घात लगाये कुछ छात्रों ने दूसरे गुुट के छात्रों को घेर लिया और उन पर बेल्टों से हमला कर दिया। दूसरे गुट के छात्र भी पिटाई के बाद पूरे जोश में आ गये और बेल्ट निकालकर जमकर मुकाबला किया। दोनों गुटों में घंटों तक लात घूसों व बेल्टों से मारपीट होती रही। इस दौरान वहां से गुजर रही छात्राओं में भगदड़ मच गई और वह ईधर-उधर भागने लगी। कालेज के अंदर हो रही गुंडागर्दी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने से पुलिस विभाग में हडकम्प मच गया। सूचना मिलने पर पुलिस भी कालेज में पहुंची और प्राचार्य से इस सम्बंध में जानकारी ली, लेकिन कालेज के प्राचार्य ने मारपीट की घटना की जानकारी होने से इंकार कर दिया। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। बताया जा रहा है कि अभी तक इस मामलें में किसी ने भी तहरीर नहीं दी है।