मुज़फ्फरनगर डी एम व एस एस पी ने किया फ्लेग मार्च

मुज़फ्फरनगर डी एम व SSP श्री अभिषेक यादव महोदय ने शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए किया जनपद में मय पुलिस फोर्स के साथ भ्रमण  अवगत कराना है कि आज दिनांक-06.12.2019 को जिलाधिकारी श्रीमती सेल्वा कुमारी जे0 व SSP श्री अभिषेक यादव द्वारा जनपद में मुख्य बाजारों व भीड-भाड वाले स्थानों पर कानून-व्यवस्था एवम सुरक्षा व्यवस्था को सुद्रढ बनाए रखने* के  जनपदीय पुलिस फोर्स के साथ भ्रमण किया गया है ।


  SSP महोदय द्वारा सभी CO's/SHO's तथा सभी पुलिसकर्मियों को  *दिन व रात्रि में लगातार भ्रमणशील रहने व असमाजिक तत्वों पर तत्काल कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया और इसके बावजूद शहर में शांति रही 


रीडिंग टुडे अरशद अब्बासी