मुज़फ्फरनगर।चक्कर वाली सड़क अपनी बदहाली पर आँसू बहा रही है मगर कोई भी नेता और ना कोई अधिकारी इस और ध्यान दे रहा है जरा सी बारिश होते ही सड़क पर पानी भर जाता है या यू कहे बिना बारिश के मोहल्लो का पानी सड़क पर भरा रहता है नागरिको का आना जाना बहुत ही मुश्किल हो रहा है सड़क हर जगह से टूटी फूटी पड़ी हुई है कई बार तो सड़क टूटी होने के कारण एक्सीडेंट भी हो चुके है मगर कोई भी सड़क की और ध्यान नही दे रहा है जब कोई बड़ा हादसा हो जायेगा जब जाकर सरकार जागेगी ।नगर वासियो ने सड़क को लेकर रोष जताया लोगो ने जिलाधिकारी से सड़क का नवनिर्माण कराने की अपील की
सड़क टूटी फूटी होने दे नागरिक परेसान